धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा
बदनावर। पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह के द्वारा सम्पूर्ण जिले में अवैध रूप से गौवंश तस्करों एवं पशुओं का क्रूरता पूर्वक परिवहन करने वालों की धरपकङ कर लगातार कङी कार्यवाही की जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके तारतम्य में दिनाँक 30.06.2024 को श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय धार डाँ. इंन्द्रजीत वाकलवार एवं अनुविभागीय पुलिस बदनावर शेरसिंह भूरिया के मार्गदर्शन में कानवन थाना प्रभारी रामसिंह राठौर द्वारा टीम गठित कर थाना क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर विशेष नाकाबंदी की गई। नाकेबंदी के दौरान गौवंश के अवैध परिवहन करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 5 आईसर वाहन अशोक लेलेंड के ट्रक जप्त किये गये। एवं कुल 60 गायों को जप्त कर सुरक्षार्थ गौशाला में रखा गया है। आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 4, 6, 6a / 9 मध्यप्रदेश गौवंश प्रतिषेध अधिनियम, धारा 11घ पशु क्रूरता अधिनियम तथा धारा 6/11 म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत कुल 5 अपराध पंजीबद्ध कि गये हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। एवं प्रकरणों में जप्तसुदा ट्रकों के विरुद्ध राजसात की कार्यवाही की जा रही है।
जप्त मश्रुका – 1. कुल 60 गायें कीमती करीब 8 लाख रुपये
2. 5 ट्रक वाहन कीमती करीब 50 लाख रुपये
नाम गिरफ़्तार आरोपीगण – 1. तेजवीर सिह पिता गुरूनेक सिह जाति जाट उम्र 31 साल निवासी सियाड जिला लुधियाना पंजाब
2. दर्शन पिता प्यारासिह कोर जाति जाट उम्र 54 साल निवासी कपूरखला पंजाब
3. खुशप्रीतसिह पिता परशोत्तम सिह जाति जाट सिख उम्र27 निवासी स्टीट नम्बर 5/2 जिला भटिन्दा पंजाब
4. मनप्रितसिह पिता गुरूचरणसिह जाति मजवी सिख उम्र 42 साल निवासी संगतकला ज़िला भतिंडा पंजाब
5. गुरूसेवकसिह पिता हरदीपसिह जाति मजबी सिख उम्र 27 साल निवासी इन्नाखेडा जिला श्री मुकतशहर पंजाब
उक्त कार्यवाही में मुख्य भूमिका निरीक्षक रामसिंह राठौर, उनि केके चौहान, सउनि मोहन जाट, सउनि ओमप्रकाश पंवार, प्रधान आरक्षक 30 रामेन्द्रसिंह, प्रधान आरक्षक 178 कुलदीप यादव, प्रआर 34 भारत बामनिया, प्रधान आरक्षक 808 अमित पाठक, आरक्षक 630 दिनेश ओहरी, आरक्षक 1110 नितिन, आरक्षक 1089 शाहरुख, सैनिक 228 रमेशचन्द्र का विशेष योगदान रहा।