लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट : पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह की अध्यक्षता में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी की उपस्थिति में पुलिस विभाग में अपनी सेवा पूर्ण करने वाले 01 निरीक्षक गोपनीय व 04 उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस की विदाई समारोह का आयोजन किया गया ।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे निरीक्षक गोपनीय विजय भान सिंह, दरोगा ममलेश्वर तिवारी, दरोगा हरीशचन्द्र मिश्रा, दरोगा सूर्य प्रसात दुबे, दरोगा अब्दुल सलाम को फूल माला पहनाकर, प्रशस्ति-पत्र एवं उपहार प्रदान कर भावभीनी विदाई दी गयी। सेवानिवृत्त हो रहे निरीक्षक गोपनीय व उपनिरीक्षकों एवं मौके पर उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगण को हल्का नास्ता करवाकर मुंह मीठा कराया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सेवानिवृत हो रहे निरीक्षक गोपनीय व उपनिरीक्षकों से कहा गया कि आप सब ने पुलिस विभाग को अपने जीवन का अमूल्य समय लम्बी सेवा के रुप में दिया है इसके लिये आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं तथा पुलिस की व्यस्तम जीवन से आप विदा हो रहे हैं अब आप अपना ज्यादा से ज्यादा समय अपने बच्चों एवं परिवार के साथ व्यतीत करें । घर जाकर अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें एवं निरन्तर व्यायाम करते रहें, मैं समस्त पुलिस विभाग की ओर से आपके सुखद जीवन एवं परिवार की तरक्की की मनोकामना करता हूं ।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी मऊ जयकरन सिंह, प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण, प्रधान लिपिक अनिल मोहन, प्रभारी एलआईयू सूर्यकान्त अरुण राय, प्रभारी क्राइम ब्रांच राजेश कुमार द्विवेदी, प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटीयू दुर्गविजय सिंह, पीआरओ प्रवीण कुमार सिंह अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।