तैयारी अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया
सतना-मध्य प्रदेश के सतना में छात्र संघ चुनाव 2017 के बाद से केवल प्रशासनिक कैलेंडर में ही हो रहा है हर साल कैलेंडर में छात्र संघ चुनाव का शेड्यूल जारी होता है लेकिन चुनाव नहीं होता है 2016 में राजधानी में छात्र संगठन के प्रदर्शन के बाद तत्कालीन शिक्षा मंत्री जयवंत सिंह पवैया ने छात्र संघ चुनाव कराने की घोषणा की थी इसके बाद 2017 में प्रत्यक्ष प्रणाली से छात्र तक चुनाव हुए 2017 में छात्र संघ चुनाव होने के बाद से ही दो बार सरकार में बदली जा चुकी हैं पर दोनों के कार्यकाल में केवल प्रशासन एक कैलेंडर में ही छात्रसंघ चुनाव का शेड्यूल जारी हुआ लेकिन छात्र संघ चुनाव नहीं हुए इस साल छात्र संघ चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है उच्च शिक्षा विभाग द्वारा चुनाव के के लिए 15 दिन का कार्यकाल तैयार किया जा रहा है । सन 2019-20 में छात्र संघ के कई पधाधिकारी ने उच्च शिक्षा मंत्री एवं विभाग के लिए पत्र भी लिखे थे और प्रत्यक्ष रूप से पत्र भी दिए थे लेकिन छात्र संघ चुनाव के विषय में कोई मुद्दा सामने नहीं आया । पर ऐसे ऐसा अनुमान लगाया जा रहे हैं कि 2024 में सितंबर अक्टूबर में छात्र संगठन के चुनाव सरकार द्वारा संपन्न कर लिए जाएंगे अगर यह चुनाव प्रत्यक्ष प्राणी द्वारा किया जाता है तो शुभंकर शुक्ला बाधी
अपने पूरी मजबूती के साथ एनएसयूआई से अध्यक्ष पद के लिए डिग्री कॉलेज से मजबूती से दावेदारी करेंगे और इस बार उनके कई साथियों ने भी उनका समर्थन देने के लिए तैयार हैं जिसमें पूर्व जिला महासचिव दीपू गौतम राजगुरु कुंदन चौधरी हर्ष पांडे सागर गौतम साहिल पांडेअभिषेक परिहार नितिन सोनी अर्पित पांडे अर्पित गौतम अनुराग परिहार रिशु वर्मा नीरज बुनकर सलेंद गौतम हिमांशु द्विवेदी सत्यम सिंह शिवम गर्ग शंकर शर्मा हिमांशु एवं अन्य सैकड़ो साथियों ने शुभंकर शुक्ला बाधी का समर्थन देने के लिए बात कही है अगर शुभंकर शुक्ला से अध्यक्ष पद के लिए डिग्री कॉलेज से उम्मीदवार बनाए जाते हैं तो निश्चित तौर से जीत के लिए सभी साथियों ने दमखम लगाने के लिए अपना समर्थन देंगे ।