Live India24x7

कांग्रेस के डीएनए में हिन्दू विरोधी तत्व आ रहे बाहर, समूचे देश से राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए: दीपक टण्डन

भाजपा ने थाना तिराहे पर फूंका राहुल गांधी का पुतला जमकर की नारेबाजी

कटनी। भारतीय जनता पार्टी ने आज थाना तिराहे पर काँग्रेस के नेता एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का पुतला जलाया। भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाते हुए यह प्रदर्शन किया।

बता दें की संसद में राहुल गांधी का हिंदुओं को लेकर दिया गये बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी आक्रोशित है पार्टी ने इसे राष्ट्रव्यापी हिंदुओं का अपमान करार देते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के तहत जिलों में पुतला दहन तथा कई तरह के आंदोलन किए जा रहे हैं इसी के तहत आज जिला भारतीय जनता पार्टी तथा भारतीय जनता युवा मोर्चा ने राहुल गांधी का पुतला जलाया।

इस दौरान जोरदार नारेबाजी की तथा राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग भी की इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष श्री दीपक सोनी टंडन ने कहा कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष जैसे संवैधानिक पद पर रहते हुए इस तरह के ओछे बयान दे रहे हैं उन्हें जरा भी अकल नहीं है। राहुल के इस बयान से देश में सांप्रदायिक माहौल खराब हो सकता है। श्री टंडन ने कहा कि पूरी की पूरी कांग्रेस पार्टी हमेशा ही हिंदू विरोधी रही है बस अब यह उजागर होना बाकी था जो लोकसभा चुनाव के दौरान तथा अब संसद सत्र में उजागर हो गया। सर्व समाज की बात करने वाली कांग्रेस पार्टी के डीएनए में हिंदू विरोधी वायरस पहले ही प्रवेश कर चुके हैं जो समय-समय पर नेताओं से हिंदू विरोधी बयान दिलवाते रहते हैं।

युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री मृदुल मिश्रा ने कहा कि हिंदू विरोधी बात करने वाले राहुल गांधी का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा जब तक वह माफी नहीं मांगती। श्री मिश्रा ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है की सर्व समाज के हिंदू लोगों को कभी आतंकवादी तो कभी हिंसावादी बताया जाता है। कांग्रेस को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए।

इस दौरान जिला महामंत्री श्री सुनील उपाध्याय ने भी संबोधित करते हुए राहुल गांधी की जोरदार आलोचना की पुतला दहन के बाद देर तक भाजपा के लोग नर वाली करते रहे इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री दीपक सोनी, नगर निगम अध्यक्ष श्री मनीष पाठक, श्री सुनील उपाध्याय, श्री सुरेश सोनी, श्री मृदुल द्विवेदी, श्री मृदुल मिश्रा, श्री रवि खरे, श्री रणवीर कर्ण ,श्री आशुतोष शुक्ला, श्री सचिन तिवारी, श्री रम्मू साहू, श्री अभिषेक ताम्रकार , श्री सत्यनारायण अग्रहरि , श्री अम्बरीष वर्मा, श्री आशीष गुप्ता, श्री यज्ञ दत्त मिश्रा, श्री संदीप दुबे, श्री मनीष दुबे, श्री महेश शुक्ला , श्री अभिषेक गुप्ता, नीरा सेठिया, संकल्प तिवारी, मनोज पांडे,श्याम निषाद ,संजय गिरी, दीपक तिवारी ,संजय बंटी चौदहा, दीपक तिवारी, पप्पू मिश्रा ,अखिल पाण्डे, शैलेंद्र त्रिपाठी,संजय रैकवार, शिब्बू साहू अवकाश जायसवाल, रमेश सोनी, संजय तिवारी, ओमी अहिरवार, सोनू बहरे,अज्जू सोनी, विजय सिंह, राधेश्याम शर्मा, मुनीम अग्रवाल,दिलराज सिंह,अक्षय श्रीवास्तव, सुमित जायसवाल, आदर्श रेशू तुड़हा, शिवम पांडे, सौरभ दुबे, पारस जैन, राघवेन्द्र गोयनका,आशू पटवा,हर्ष पाण्डे, श्याम निषाद,राहुल यादव, सचिन निषाद,विवेक रत्नाकर, अभिषेक विश्वकर्मा, ऋतिक कुंडे, अर्शिव सेन,अनुमोल कुंडे,रमेश त्रिपाठी शुभ सोनी, कृष्ण कुंडे, उत्कर्ष मिश्रा,आलोक तिवारी, अनुनय शुक्ला, अमन पाण्डे,शिवा यादवआदि उपस्थित रहें।
आशुतोष शुक्ला मीडिया प्रभारी
सचिन तिवारी जिला संयोजक भाजपा सोशल मीडिया

liveindia24x7
Author: liveindia24x7