Live India24x7

शोकाकुल परिवारों से मिलने जलालपुर मुरलीपुर पहुंचे पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नरेंद्र पालसिंह मनु यादव

 

जिला संवाददाता लाइफ इण्डिया शाहनवाज खान शानू

कानपुर देहात पुखरायां विधानसभा क्षेत्र भोगनीपुर के ग्राम जलालपुर ( मुरलीपुर )में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता दीपू शंखवार रमेश तिवारी एवं सपना प्रजापति पत्नी संजीत कुमार प्रजापति के आकस्मिक निधन पर विधानसभा क्षेत्र भोगनीपुर के प्रभारी पूर्व प्रत्याशी नरेंद्र पाल सिंह मनु ने शोकाकुल परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की और कहा कि आप के सुख-दुख में समाजवादी परिवार आप लोगों के साथ है इस अवसर पर अशोक सचान अनिल तिवारी जयवीर सिंह श्री कृष्ण फौजी सुरेंद्र यादव हरिशंकर प्रजापति योगेंद्र सचान श्यामबाबू शंखवार रघुवीर संखवार हिमांशु सचान रामकुमार सविता बीनू सचान छम्मन मियां श्यामलाल संखवार रफी अहमद अर्जुन सिंह आदर्श सविता संदीप कश्यप सुरेंद्र पाल विवेक द्विवेदी जसवंत सिंह विनय कमल राम लखन शंखवार राम जी गुप्ता

liveindia24x7
Author: liveindia24x7