Live India24x7

थाना कोतवाली कर्वी पुलिस ने एक अन्तर्राज्जीय गांजा तस्कर को 12 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट : पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में मादक पदार्थों एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली कर्वी पुलिस ने अन्तर्राज्जीय गांजा तस्कर को 12 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया ।
आज दिनाँक 03.07.2024 को थाना कोतवाली कर्वी में नियुक्त उ0नि0 श्यामदेव सिंह तथा उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन एवं ओवरब्रिज के बीच रेलवे लाइन से अभियुक्त रोहित कुमार द्विवेदी पुत्र श्रवण कुमार निवासी बेराव थाना बबेरु जनपद बांदा उम्र 30 वर्ष को 12 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त द्वारा कड़ाई से पूंछताछ की गयी तो बताया कि वह यह गांजा रायपुर छत्तीसगढ़ से लाया है एवं बेतवा एक्सप्रेस ट्रेन से कर्वी रेलवे स्टेशन से आया है तथा बताया गया कि वह इस गांजे को चित्रकूट, बांदा, कौशाम्बी एवं फतेहपुर में सप्लाई करता है । बरामदशुदा गांजे की कीमत लगभग 01 लाख 20 हजार रुपये है । अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 436/2024 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7