। अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया
सतना — मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी सतना जिले के अध्यक्ष श्री सतीश शर्मा ने कहा कि यह बजट प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित है। उन्होंने प्रदेश के मुखिया श्री मोहन यादव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने सतना मेडिकल कॉलेज के लिए बजट में प्रावधान किया है वहीं राम पथगवन के विकास के लिए भी इस बजट में प्रावधान किया गया है।जिससे सतना जिले के विकाश को नई गति मिलेगी श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश के अधोसंरचना विकास समेत, सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखा गया है।भाजपा के जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा द्वारा प्रस्तुत बजट युवाओं को नए रोजगारों के सृजन में सहायक है वहीं प्रदेश की महिलाओं के लिए लाडली बहन योजना में18984 करोड़ रूपये का प्रावधान कर माताओ,बहनों को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया गया है तो प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से लोगों को पक्का घर मुहईया करने का काम भी किया जा रहा है गांवो के सर्वांगीण विकास के लिए बजट में 27870 करोड़ का प्रावधान किया गया है। किसानों को 10 हॉर्स पावर तक के सिंचाई मोटर पंप में ऊर्जा सब्सिडी देने का काम किया गया है खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए सरकार ने उचित कदम उठाये है,शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम उठाते हुए अतिथि शिक्षकों और विद्वानों के लिए बजट में प्रावधान किया गया है वही महाविद्यालय में भवन निर्माण और प्राइमरी शिक्षा के लिए विकास के नए प्रावधान किए गए हैं भाजपा के सतना जिला अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि पुलिस विभाग में 7 हजार नई भर्तियां निकालकर जहां रोजगार सृजन को बल दिया गया वहीं प्रदेश की सुरक्षा को चाकचैबंद करने का काम भी किया गया है। चिकित्सा के क्षेत्र में सरकार ने बेहद महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं श्री शर्मा ने इस बजट को विकसित प्रदेश की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला बताया है।

Author: liveindia24x7



