Live India24x7

एक पेड़ पूर्वजों के नाम आज पूर्व महापौर ममता पांडे पूर्व पार्षद राधा श्रीवास्तव ने किया पौधारोपण

 

अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया

सतना प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में बृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसी के तहत दिनांक 4/07/2024 को पूर्व महापौर ममता पांडे ने जिला पंचायत सतना में वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम आरंभ किया जिसमें ममता पांडे ने अपनी पूर्वजों के नाम कई वृक्ष लगाएं जिसमें अपनी सास कलावती पांडे और अपने भाई पूर्व छात्र नेता श्री स्वर्गी शिवकुमार गौतम और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित स्व जगमोहन प्रसाद गौतम और अपने जीजा डॉक्टर स्वर्गीय ललित प्रसाद पांडे के नाम से एक वृक्ष लगाए और अपने भांजे रोहिणी प्रसाद मिश्रा राजू के नाम से एक वृक्ष श्रीमती ममता पांडे जी ने लगाया और संकल्प लिया मैं प्रतिदिन उन सभी वृक्षों की देखरेख नियमित करूंगी वहीं पूर्व पार्षद श्रीमती राधा श्रीवास्तव ने भी अपने पूर्वज शांति श्रीवास्तव के नाम एक वृक्ष लगाए और अपनी सासू मां के पार्वती श्रीवास्तव के नाम से एक वृक्ष उन्होंने लगाया और अपने ससुर श्री राम शिरोमणि श्रीवास्तव के नाम से लगाया और बच्चू लाल श्रीवास्तव के नाम से भी एक वृक्ष उन्होंने लगाया और अपने पति श्री स्वर्गीय मिथिलेश श्रीवास्तव के नाम से भी जिला पंचायत में वृक्षारोपण का कार्यक्रम में भाग लिया वहीं भाजपा नेत्री चंदन त्रिपाठी ने भी वृक्षारोपण का कार्यक्रम में भाग लिया जिसमें अपने ससुर के स्मृति में श्री रामचंद्र त्रिपाठी और अपने साथ सीता त्रिपाठी के नाम से वृक्ष लगाया वही अपने ससुर के नाम श्री स्वर्गीय सुगनानाथ लाल सिंह तिवारी के नाम से लगाया और अपने सास राजकुमारी तिवारी के नाम जिला पंचायत में वृक्षारोपण का कार्यक्रम भाग लिया वही चमेली साहू अपने मां के सुरजा साहू के नाम एक वृक्ष लगाए और अपने ससुर लक्ष्मी दीन साहू गजराज साहू के नाम से जिला पंचायतमें वृहद वृक्षारोपण में भाग लिया वही बगहा निवासी अभिषेक पांडे ने भी इस वृहद वृक्षारोपण के कार्यक्रम में भाग लिया और कई फल दार वृक्ष जिला पंचायत के परिसर में लगाएं और सभी एक साथ संकल्प लिया की हम इन सभी वृक्षों की देखरेख करेंगे और आने वाले समय में और भी वृक्षारोपण करने के लिए संकल्प लिया इस बृहद वृक्षारोपण के कार्यक्रम में श्रीमती ममता पांडे के पति श्री बद्री प्रसाद पांडे और भारतीय जनता पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ श्री अमित पांडे भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती वंदना तिवारी श्री रमेश तिवारी हरिओम तिवारी सत्यम तिवारी बच्ची गर्ग अधिवक्ता पंकज गर्ग बेटू तिवारी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेश गुप्ता श्री मती मोहनी गुप्ता सुबोध मिश्रा जा जतिन गर्ग और अन्य जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों ने भी इस वृद्धि वृक्षारोपण में भाग लिया जिसमें लगभग 30 पौधों का पौधारोपण किया गया इसमें हर्रा , बहेरा ,महुआ ,आँवला ,आम केला बरगद अमरूद तिनसा, सागौन ,आदि अन्य पौधों का रोपण किया गया

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज