अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया
। सतना यह मामला मौजा डीलौरा जिला तहसील रघुराज नगर जिला सतना मध्य प्रदेश में आराजी नंबर 85/2 जुज रकवा 1 एकड़ आराजी नंबर 207 रखवा 3. 82 एकड़ आराजी नंबर 86 जूज रकवा 0.72 एकड़ आराजी 85/2 का जुज़ रकवा 1.46 एकड़ भूमि के पूर्व स्वामी पिता शिव शंकर तिवारी थे लगातार कई वर्षों से खेती कास्तकारी करते आ रहे हैं उक्त भूमि में कब्जा शिव शंकर का कब्जा आज भी है और शिव शंकर तिवारी ने किसी भी प्रकार का बिक्री पत्र नही बनवाया है ना उक्त भूमि किसी को बिक्री की है परंतु विवेक जैन और हर्षित जैन ने ना जाने किस आधार पर यह जमीन पर कब्जा कर रहे है और कूट रचित दस्तावेजों बिक्री पत्र के आधार पर अपने नाम का नामत्रण करवा ली है और उक्त जमीन पर सीमांकन के लिए उन्होंने पटवारी और आर आई से साठ गांठ करके सीमांकन कराया जा रहा है तब शिव शंकर तिवारी ने माननीय कलेक्टर के समक्ष से न्याय के लिए अपना दावा प्रस्तुत किया विवेक जैन और हर्षित जैन ने कहा कि यह जमीन पूर्व में मेरे पिता द्वारा यह जमीन खरीद ली गई है तब किसान शिव शंकर के तिवारी के होश उड़ गए और शिव शंकर तिवारी ने अपना एक दावा कलेक्टर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया और उस कूट रचित बिक्री पत्र दस्तावेजों को सुन्य करने के लिए कलेक्टर से गुहार लगाई अब विवेक जैन हर्षित जैन कब्जा करने के फिराक में है और आए दिन शिव शंकर तिवारी को धमकी देते रहते हैं कहते है की तुम हमें नहीं जानते हो कि हमारी पकड़ कहां तक है इसका अंदाजा तुम्हें नहीं है तब यह सब पूरे मामले से परेशान होकर किसान शिव शंकर तिवारी ने जिला कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया है और कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है