लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट : दिनाँक 01.07.2024 से 07.07.2024 तक चलाये जा रहे वृक्षारोपण अभियान के क्रम में आज दिनाँक 05.07.2024 को पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह द्वारा अपने कर कमलों से पाकड़ एवं नीम का पौधा लगाया गया । इस दौरान पुलिस लाइन्स परिसर में क्षेत्राधिकारी लाइन्स/नगर राज कमल,प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण सहित लगभग 100 पुलिस कर्मियों ने 02-02 पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया गया ।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा समस्त पुलिस कर्मियों को सम्बोधित करते हुये बताया कि इस वर्ष जैसी गर्मी/हीट स्ट्रोक से बचने का एक मात्र उपाय है कि सभी लोग अधिक से अधिक वृक्ष लगायें जिससे हम अपने आपको तथा अपने आने वाली पीढ़ी को इस प्रकार की गर्मी से बचा सकें, यह भी कहा गया कि आप सब यहां के अतिरिक्त अपने घर पर भी एक वृक्ष अवश्य लगायें, जिससे पर्यावरण का सुरक्षित कर सकें