Live India24x7

मैहर विधायक का सराहनीय कार्य,पूर्व पार्षद का प्रयास हुआ सफल। अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया मैहर।देवी जी धाम जो की 52 शक्तिपीठों में एक है देश के हर कोने से दर्शनार्थी मां शारदा के दर्शन को आते है किंतु देवी जी धाम में अव्यवस्थित खड़ी गाड़िया एक बड़ी परेशानी रही उक्त समस्या से निजात हेतु देवी जी धाम अमानती समान ग्रह एवम रोपवे के पास बैरियर लगाया गया उक्त वैरियर लग जाने से स्थानीय दुकानदारों को काफी परेशानी होने लगी थी जिससे निजात पाने हेतु स्थानीय समस्त दुकानदारों ने पूर्व पार्षद प्रमोद सिंह के सानिध्य में मैहर के लोकप्रिय विधायक आदरणीय श्रीकांत चतुर्वेदी के पास कार्यालय पहुंचे जहां पर समस्त दुकानदारों की समस्या को सुनने के बाद माननीय विधायक जी ने कहा की सड़क पर गाड़ी खड़ी होने से बड़ी अव्यवस्था होती है जिसका निराकरण आप सभी दुकानदार ही बताए मैं समस्या का हल करने को तैयार हु काफी समय तक बातचीत होने के बाद माननीय विधायक जी

अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया

मैहर।देवी जी धाम जो की 52 शक्तिपीठों में एक है देश के हर कोने से दर्शनार्थी मां शारदा के दर्शन को आते है किंतु देवी जी धाम में अव्यवस्थित खड़ी गाड़िया एक बड़ी परेशानी रही उक्त समस्या से निजात हेतु देवी जी धाम अमानती समान ग्रह एवम रोपवे के पास बैरियर लगाया गया उक्त वैरियर लग जाने से स्थानीय दुकानदारों को काफी परेशानी होने लगी थी जिससे निजात पाने हेतु स्थानीय समस्त दुकानदारों ने पूर्व पार्षद प्रमोद सिंह के सानिध्य में मैहर के लोकप्रिय विधायक आदरणीय श्रीकांत चतुर्वेदी के पास कार्यालय पहुंचे जहां पर समस्त दुकानदारों की समस्या को सुनने के बाद माननीय विधायक जी ने कहा की सड़क पर गाड़ी खड़ी होने से बड़ी अव्यवस्था होती है जिसका निराकरण आप सभी दुकानदार ही बताए मैं समस्या का हल करने को तैयार हु काफी समय तक बातचीत होने के बाद माननीय विधायक जी ने सभी दुकानदारों को यह कहा गया की कोई भी गाड़ी सड़क पर न लगाए गाड़िया व्यवस्थित खड़ी करवाए और व्यवस्था में प्रशासन का सहयोग करे साथ ही माननीय विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने उक्त देवी जी में लगे वैरियर को हटा देने का आश्वासन दिया।पूर्व पार्षद प्रमोद सिंह ने इस बात की भी गारंटी ली की कोई भी दुकानदार गाड़िया सड़क पर नही खड़ी करेगा हम स्वयं सभी दुकानदारों से अनुरोध करेंगे निश्चय ही पूर्व पार्षद प्रमोद सिंह का भी सहयोग अतुलनीय रहा

liveindia24x7
Author: liveindia24x7