जिला संवाददाता लाइफ इण्डिया शाहनवाज खान शानू
कानपुर देहात पुखरायां 7 जुलाई विधानसभा क्षेत्र भोगनीपुर के ग्राम कलेनापुर में एनएसजी कमांडो रामनरेश सिंह ( 50 वर्ष) के आकस्मिक निधन पर समाजवादी पार्टी विधानसभा क्षेत्र भोगनीपुर के पूर्व प्रत्याशी नरेंद्र पालसिंह मनु ने उनके घर जाकर शोकाकुल परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की शहीद कमांडो रामनरेश सिंह सन 2000 में भर्ती हुए थे दिल्ली में सेवा रत थे हृदय गति रुक जाने से उनका निधन हो गयाशहीद कमांडो की मा राम कुमारी पत्नी जावित्री देवी बेटी नेहा निधि एवं बेटा निखिल और भाई शमशेर सिंह व दिलीप सिंह
इस अवसर पर सुरेन्द्र यादव प्रतिनिधि पूर्व विधायक साकेत यादव मुन्ना ठाकुर श्री कृष्ण फौजी जयवीर सिंह रामनरेश यादव पूर्व प्रधान छोटे यादव विनोद यादव आदि मौजूद रहे