Live India24x7

एक पौधा माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत पीजी कॉलेज द्वारा किया गया पौधारोपण

  लाइव इंडिया ब्यूरो यशवंत धाकड़ खरगोन। 07 जुलाई को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़

एक्सीलेंस खरगोन के विद्या वन बॉटनिकल गार्डन में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं कर्मचारियों द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर शुरू किया गया “एक पौधा माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया गया।

 

प्राचार्य डॉ. शैल जोशी के निर्देशन में किये गए इस प्रकृति उन्मुखी एवं पर्यावरण संरक्षण सम्बन्धी कार्यक्रम में अधिक ऑक्सीजन देने वाले विविध पौधे जैसे पीपल, नीम, महुआ, जामुन, बरगद, करंज आदि पौधे लगाए गए हैं।

 

डॉ. जोशी ने कहा कि हम सब की जिम्मेदारी है कि हम अपनी पृथ्वी को संरक्षित करें और इसे अधिक से अधिक हरा भरा बनाएं। इसी क्रम में महाविद्यालय द्वारा सतत पौधारोपण किया जा रहा है।

 

विद्या वन बॉटनिकल गार्डन प्रभारी डॉ. सीएल निगवाल ने बताया कि आज किए गए इस वृहद पौधारोपण कार्यक्रम में महाविद्यालयीन स्टाफ ने लगभग 200 से अधिक पौधों का रोपण किया और पूर्व में लगाए गए पौधों के आस-पास उगी खरपतवार को हटाकर उद्यान की सफाई कर श्रमदान किया।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7