Live India24x7

महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर छेड़छाड़ कर अश्लील फोटो,वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले अभियुक्त मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट : पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी राज कमल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में निरीक्षक लाखन सिंह तथा उनके हमराही द्वारा महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर छेड़छाड़ कर अश्लील फोटो,वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले अभियुक्त को एक अदद मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया । एक वादिया द्वारा थाना कोतवाली कर्वी में सूचना दी थी कि अभियुक्त राम मिश्रा पुत्र विनोद मिश्रा निवासी चकदेही थाना सेमरिया जिला रीवा म0प्र0 द्वारा उनको को नशीला पदार्थ खिलाकर अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी थी तथा इन्सटाग्राम से फोटो निकालकर एप्प के माध्यम से एडिट कर ब्लैकमेल किया गया है । इस सूचना पर के आधार पर थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 426/2024 धारा 354,506,328 भादवि0 व 66 आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया था । प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी द्वारा मुकदमें की विवेचना एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निरीक्षक लाखन सिंह को लगाया गया । निरीक्षक लाखन सिंह एवं उनके हमराही द्वारा अथक प्रयास करते हुये आज दिनाँक 08.07.2024 को अभियुक्त राम मिश्रा उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के कब्जे उसका मोबाइल फोन बरामद किया गया जिसके माध्यम से उसके द्वारा फोटो एटिड की गयी थी ।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज