अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया
विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न
सतना 09/07/2024 को अपरान्ह शा० कन्या उ०मा०वि० धवारी में वृक्षारोपण एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम संयोजक आलोक त्रिपाठी ने बताया कि ज़िला न्यायाधीश प्रथम माननीय गंगाचरण दुबे जी ने विधिक साक्षरता को बहुत ही सरल शब्दों में परिभाषित किया ।साक्षरता शिविर के पश्चात विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया ।
कार्यक्रम में माननीय पावस श्रीवास्तव सचिव ज़िला विधिक सहायता प्राधिकरण,माननीय नंदराम परमार द्वितीय ज़िला न्यायाधीश,श्री सत्य जीलानी ज़िला विधिक सहायता अधिकारी, विद्यालय के प्राचार्य सुभाष चन्द्र मिश्रा, ब्रजेश विश्वकर्मा, बद्री गौतम , धर्मेंद्र सेन, कृष्ण कुमार द्विवेदी,ज्ञानेंद्र द्विवेदी, अनुपम त्रिपाठी तथा विद्यालय की छात्राएँ उपस्थित रही ।