Live India24x7

केन्द्रीय जेल में 1675 वंदियों को वीसीजी वैक्सीन लगाई

 

लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ तुलसीदास बैरागी

सतना : जिला क्षय स्वास्थ्य समिति द्वारा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अन्तर्गत गत दिवस केन्द्रीय जेल में टीकाकरण का शिविर का आयोजन किया गया। व्यस्क बीसीजी टीकाकरण के द्वितीय शिविर में केन्द्रीय जेल सतना में परिरूद्ध बंदियों में से पात्र बंदियों को बीसीजी वैक्सीन लगाई गई। टीबी हारेगा, देश जीतेगा इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु प्रत्येक व्यक्ति को टीबी से मुक्त होना आवश्यक है। इसी क्रम में बंदियों को टीबी बीमारी से मुक्त रखने व स्वस्थ रखने के लिये शिविर आयोजित किया गया है।
कल्याण अधिकारी केन्द्रीय जेल अनिरूद्ध कुमार तिवारी ने बताया कि केन्द्रीय जेल में पहले सत्र में 1337 बंदियों तथा द्वितीय सत्र 338 बंदियों सहित कुल 1675 बंदियों को एडल्ट बीसीजी का टीका लगाया गया। अब जेल में सभी पात्र बंदियों को एडल्ट बीसीजी का टीका लग चुका

liveindia24x7
Author: liveindia24x7