लाइव चीफ ब्यूरो यशवंत धाकड़ खरगोन।
कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा द्वारा टीएल बैठक में सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया गया था कि वे अपने क्षेत्र में संचालित गौशालाओं का निरीक्षण करें और वहां की व्यवस्थाओं को देखें। शासन द्वारा इस वर्ष को गौ संवर्धन वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है और इसमें जन सहयोग से गौशालाओं की व्यवस्थाओं में सुधार करना है। कलेक्टर श्री शर्मा द्वारा जिले में संचालित 36 गौशालाओं का सतत निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए थे।
निर्देशों के अनुपालन में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक खरगोन के सीईओ श्री पीएस धनवाल द्वारा 09 जुलाई को काजीपुरा स्थित गौशाला का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गौशाला में यथा-पानी, चारा, भूसा, सुदाना, उपलब्ध गौवंश का टीकाकरण, टेगिंग इत्यादि की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान पशु चिकित्सालय खरगोन की चिकित्सक डॉ. शैजला कांसिया, गौशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र गांधी एवं बैंक के अधिकारी श्री अनिल कानूनगों उपस्थित थे।

Author: liveindia24x7



