धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा
धार, 9 जुलाई 2024/ कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने वर्ष 2024-25 हेतु संचालित डॉ भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना एवं संत रविदास स्वरोजगार योजना के वार्षिक लक्ष्यों का निर्धारण कर उक्त योजनाओं के क्रियान्वयन को विशेष प्राथमिकता से किये जाने के निर्देश बैंक शाखा प्रबंधकों को दिये है। उन्होंने डॉ भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना एवं संत रविदास स्वरोजगार योजना के लिये भौतिक लक्ष्यों का निर्धारण योजनावार, बैंकवार, शाखावार किया गया है। योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति के पात्र हितग्राहियों के एमपी ऑनलाईन के माध्यम से प्राप्त ऋण-प्रकरण स्वीकृत/वितरित करने हेतु बैंक शाखाओं को प्रेषित किये जावेंगे। संचालित योजनाओं के ऋण प्रकरण विभाग एवं जनपद पंचायत द्वारा samast.mponline.gov.in Portal के माध्यम से तैयार किये जावेगें। उक्त ऋण प्रकरणों को बैंक शाखाओं को स्वीकृति/वितरण हेतु प्रेषित किये जावेगें। बैंको द्वारा स्वीकृत प्रकरणों में ब्याज अनुदान नियमानुसार विभाग के निर्धारित प्रपत्र में मांग की जाना होगा। बैंक शाखाओं को प्रेषित ऋण प्रकरणों को प्राप्ति दिनांक से 15 दिवस में शासन नियमानुसार निराकरण किया जाना अनिवार्य है।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने बैंक शाखा प्रबंधकों को अपने विभाग द्वारा संचालित डॉ भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना एवं संत रविदास स्वरोजगार योजना के लक्ष्य प्रेषित कर योजनाओं के क्रियान्वयन को विशेष प्राथमिकता देते हुए समयसीमा में सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिय है।