Live India24x7

नायब सूबेदार रविन्द्र सिंह राठौर की 23वी पुण्यतिथी

धार , ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा

पर पत्रकारों द्वारा किया गया नमन

बदनावर ,खिलेड़ी। सैनिक ईश्वर का रूप होता है वह खुद कष्ट में रहकर सीमा की रक्षा व देश के नागरिकों की सेवा करता है। हम भाग्यशाली है जो देश सेवा के लिए सपूत को जन्म देने वाली पाना जैसी माटी से जुड़े हुए है। न जाने क्यों हमें पाना देवतुल्य लगता है। शहीद की जन्मभूमि भूमि देवभूमि से कम नहीं है। इस धरा मे रविंद्र सिंहजी ने जन्म लेकर माँ भारती के लिए प्राण न्योछावर किये है। शहीद रविंद्र सिंह राठौर की स्मृति में जो मंच कार्य कर रहा है वह वंदनीय है शासन प्रशासन समय-समय पर अपना सहयोग कर रहा है।
उक्त प्रेरक बातें ग्राम पाना में अमर शहीद नायब सूबेदार रविंद्र सिंह राठौर की 23 वी पुण्यतिथि पर आयोजित शहादत को नमन अवसर पर धार जिला पत्रकार संघ अ…

liveindia24x7
Author: liveindia24x7