लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ तुलसीदास बैरागी
सतना:रामपुर बाघेलान तहसील में एक अनोखा मामला सामने आया है जहाँ पर किसान ने तहसीलदार को पत्र लिख कर स्वयं का नाम किसान सम्मान निधि से हटाने की मांग की है जबकि किसान सम्मान निधि पाने को लेकर होड़ सी मची हुई है ऐसे में किसान धीरेंद्र चौधरी का पत्र सुर्खियों में बना हुआ है प्राप्त जानकारी के अनुसार धीरेंद्र चौधरी पिता स्व.गिरधारी लाल चौधरी निवासी जनार्दनपुर हाल मुकाम जवाहर नगर सतना ने तहसीलदार को लिखे पत्र में बताया हैं कि मेरे नाम पर 29 डिसमिल भूमि पटवारी हल्का जनार्दनपुर में है हल्का पटवारी द्वारा मेरा नाम किसान सम्मान निधि में जोड़ा गया था जिसकी आईडी नम्बर MP266065280 है और मेरे खाते में राशि आ रही है लेकिन उक्त राशि आने से मुझे प्रसन्नता का अनुभव नही हो रहा है गैर मेहनत से मिला पैसा एक ओर सदुपयोग में नही आता है वही दूसरी ओर देश की प्रगति रुकती है मैं देश से प्रेम करता हूँ इसलिए मेहनत की कमाई खाना चाहता हूं ऐसी हालत में मेरा नाम तत्काल किसान सम्मान निधि से हटाए जाने की कृपा करें।
![liveindia24x7](https://secure.gravatar.com/avatar/36ef169f45baf9d31de675d0efdce990?s=96&r=g&d=https://liveindia24x7.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: liveindia24x7
![Voice Reader](https://liveindia24x7.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://liveindia24x7.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://liveindia24x7.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://liveindia24x7.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)