Live India24x7

प्रति शुक्रवार प्रातः 11 से 12 बजे तक कलेक्टर फोन पर सुनेंगी समस्यायें

 

लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ तुलसीदास बैरागी

सतना :राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक मैहर जिले के कलेक्टर कार्यालय से लेकर ग्राम पंचायत कार्यालय स्तर तक जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। कमिश्नर रीवा संभाग द्वारा ली गई समीक्षा बैठक के निर्देशानुसार मैहर कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड ने कलेक्टर कार्यालय सहित एसडीएम और तहसील कार्यालयों में भी प्रत्येक शुक्रवार फोन पर आमजन की समस्यायें सुनने की व्यवस्था बनाई है। इसके अनुसार कलेक्टर कार्यालय और एसडीएम कार्यालय, तहसीलदार कार्यालय द्वारा प्रमुख अधिकारियों के फोन नम्बर (हेल्पलाइन) जारी किये गये हैं। जिन पर संबंधित क्षेत्र के आम नागरिक प्रति शुक्रवार प्रातः 11 से 12 बजे तक उच्च अधिकारियों को अपनी समस्यायें बताकर निराकरण करा सकेंगे। कलेक्टर कार्यालय मैहर द्वारा जारी हेल्पलाइन नम्बर के अनुसार जिला कलेक्टर मैहर श्रीमती रानी बाटड 07674-299232 पर आमजन की समस्यायें सुनेंगी। इसी प्रकार एसडीएम मैहर विकास सिंह 07674-232050, एसडीएम अमरपाटन आरती यादव 7974014384, एसडीएम रामनगर डॉ. आरती सिंह 9987777643, तहसीलदार अमरपाटन आरडी साकेत 8349870483 और तहसील रामनगर अनुराग सिंह 9329300654 पर शुक्रवार को 1 घंटे आमजन की समस्यायें सुनेंगे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7