लाइव इंडिया चीफ ब्यूरो यशवंत धाकड़ खरगोन।
07 पशु पालकों से मवेशियों को छुड़ाने के लिए वसूले 2900 रुपये
कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देशों के परिपालन में नगर पालिका द्वारा 06 जुलाई से खरगोन शहर के व्यस्तम एवं मुख्य मार्गों पर विचरण करने वाले मवेशियों पर नियंत्रण करने की मुहिम चलाई गई। इसमें नगरपालिका द्वारा शहर के मुख्य मार्गों पर भटकने वाले 25 मवेशियों को कांजी हाउस में बंद किया गया था। जिसमें से 07 पशु पालकों से मवेशियों को छुड़ाने के लिए नगरपालिका द्वारा 2900 रुपये की राशि वसूली गई।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री एमआर निगवाल ने पशु पालकों को समझाइस दी है कि यदि कोई ब्रांडेड पशु दो बार से अधिक आवारा भटकते हुए पाया जाता है तो नियमानुसार कार्यवाही कर पशु को जब्त कर लिया जाएगा तथा उसका निपटान नीलामी के माध्यम से किया जाएगा। श्री निगवाल ने बताया कि मुख्य सड़कों पर आवारा पशुओं के बैठे रहने या विचरण करने से दुर्घटना का अंदेशा रहता है और दुर्घटना होने पर वाहन चालक की मृत्यु भी हो जाती है। अतः पशु पालकों से अपील की गई है कि वे अपने पशुओं को आवारा न छोड़े और सड़कों पर न घुमने दें।

Author: liveindia24x7



