लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट : पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में चौकी प्रभारी सरैंया तथा उनकी टीम द्वारा दिनांक 09.07.2024 की रात्रि में ग्राम विलौंहा पुरवा मजरा सरैया के पास हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे अभियुक्त 1.महेश प्रसाद पुत्र कामता प्रसाद 2. लवकुश मिश्रा पुत्र माकुंडी लाल प्यासी निवासीगण ग्राम विलौहा पुरवा 3. जाबिर खान पुत्र बदरुद्दीन 4. बरकत अली पुत्र सलीम बक्श निवासीगण मुस्लिम पुरवा मजरा सरैया थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया। मौके से मालफड़ 3460/-रुपये, 52 अदद ताश के पत्ते तथा जामातलाशी 1440/- रुपये व 03 अदद मोबाइल, 03 अदद मोटरसाइकिलें बरामद हुयी। मोटर साइकिलों को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया तथा अभियुक्तों के थाना मानिकपुर में धारा 13 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
Author: liveindia24x7
Live india 24×7
