Live India24x7

प्रकृति बचाओ अभियान अंतर्गत गांव मुकाता में एक नई शुरुआत

 

अरविंद पटेल लाइव इंडिया ब्यूरो जिला इंदौर

18 जुलाई 2024 सांवेर जिला इंदौर
म. प्र. जन अभियान परिषद सांवेर के गांव मुकाता की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति मुकाता के प्रकृति बचाओ अभियान अंतर्गत 100% जन भागीदारी से समिति द्वारा गांव में 111 (एक सौ ग्यारह) आंवले के पौधों का वितरण किया गया। जिन लोगों के घर स्वयं के खेतों पर ही है या जिनके घरों के आंगन में पौधे लगाने की पर्याप्त जगह है साथ ही पौधों को सुरक्षा प्रदान करके उन्हे बड़ा करने की जिम्मेदारी जिन लोगों ने ली है ऐसे 32 ग्रामीण महानुभावों को यह पौधे भेंट किए गए हैं। समिति के अध्यक्ष श्री अजय शर्मा ने बताया कि हमारी आगे की योजना में जन सहयोग से इसी वर्ष गांव में ही सभी प्रकार के लगभग 2000 (दो हजार) पौधों की नर्सरी तैयार करना है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज