Live India24x7

जो स्वयं की प्रशंसा सुनकर गद्गगद् होते हुए भगवान के भक्त कभी नहीं हो सकते हैं

 

अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया

सतना शुक्रवार को बाल लीला एवं गोवर्धन पूजा छप्पन भोग प्रसाद का वितरण एवं गोवर्धन पूजा के सात कोष की परिक्रमा भी होगी ..।। साई मंदिर परिसर धवारी में चल रही सर्वजन हिताय श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस वृंदावन से पधारे सुप्रसिद्ध भागवताचार्य श्री आशीषाचार्य जी महाराज वृंदावनोपासक ने बताया गज और ग्राह के मार्मिक प्रसंग को बड़े विस्तार से समझाएं इसके उपरांत समुद्र मंथन के मार्मिक प्रसंग की व्याख्या करते हुए बताएं कि समुद्र मंथन में सबसे पहले कालकूट नामक विष की उत्पत्ति हुई जो परीक्षा का प्रमाण है। भगवान अपने भक्तों के सबसे पहले परीक्षा लेते हैं इसके बाद.. उच्चेःश्रवा.. घोड़ा की उत्पत्ति हुई जो प्रशंसा का प्रतीक है इसलिए दानवों को प्रदान किया गया क्योंकि दानवों स्वयं के प्रशंसा से बहुत प्रसन्न होते थे। और जो स्वयं की प्रशंसा से प्रसन्न होते हैं वह प्रभु भक्त कभी नहीं हो सकते इसके बाद एरावत हाथी समेत चौदह रतनों की उत्पत्ति हुई मां लक्ष्मी जी प्रकट होकर भगवान नारायण की वरण की इसके बाद वामन भगवान के प्रसंग को विस्तार से समझाते हुए अंत में भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया… नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल… के भजनों की स्वर लहरियों से सभी भक्तगण झूमते हुए नजर आए। इस कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 2:00 से है शाम 7:00 तक कथा का लाइव टेलीकास्ट यूट्यूब चैनल के माध्यम से हो रहा है भागवत यात्रा परिवार सभी से विशेष आग्रह की महाराज श्री की वाणी सुनने के लिए कोई छूट न जाए इसलिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की है। इस शुभ अवसर पर वरिष्ठ एडवोकेट राजेश चतुर्वेदी नगर निगम अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी पालन श्री मती रजनी रामकुमार तिवारी परिवार सहित, शत्रुघ्न पांडे ललन, चुन्नू कुशवाहा , एडवोकेट विकास गर्ग, मोहित गर्ग लकी बलराम पटना बल्लू पटना सत्तू गर्ग बच्ची गर्ग जतिन गर्ग सत्यम तिवारी सक्षमतिवारी हरिओम तिवारी रमेश वंदना तिवारी भूरा त्रिवेदी लाल गौतम धीरू त्रिवेदी अमृतलाल त्रिवेदी विनय शुक्ला रामेश्वर तिवारी गुड्डू तिवारी भाजपा नेता नीलू त्रिपाठी अध्यक्ष एसपी सिंह , श्रीमती ममता अग्रवाल श्रीमती गुलाब पांडे , सतना शहर के समस्त गणमान्य नागरिक एवं हजारों भक्तों की संख्या में भक्तों ने भाव विभोर होकर कथा श्रवण किया

liveindia24x7
Author: liveindia24x7