लाइव इंडिया चीफ ब्यूरो यशवंत धाकड़ खरगोन।
जिले में वर्तमान में अभी तक कुल 274.52 मि.मी. वर्षा हुई है, जबकि गतवर्ष आज त200.18 मि.मी. वर्षा हुई थी। 19 जुलाई को जिले के निरीक्षण दल विकासखण्ड गोगांवा के ग्राम बैजापुर के कृषक श्री मोहन सिसोदिया एवं श्रेयश सिसोदिया के खेत का भ्रमण किया है। निरीक्षण दल द्वारा कपास फसल की एचडीपीएस पद्धति का अवलोकन किया गया।
इस दौरान दल ने कपास फसल में रस चुसक कीट जैसेः थ्रिप्स, हरामच्छर का प्रकोप देखा। दल द्वारा इनके नियंत्रण के लिए फ्लोनिकोमाइड 50 प्रतिशत डब्ल्यूपी 6 ग्राम/पम्प या फिप्रोनिल 20 एम.एल. प्रति पम्प छिड़काव करने की सलाह दी गई। अत्यधिक प्रकोप होने पर फिप्रोनिल प्लस इमिडाक्लोरोप्रिड के मिश्रण का भी छिडकाव किया जा सकता हैं। साथ नीम तेल का भी उपयोग कर सकते है। इसके अलावा दल ने ग्राम बोरगांव में कृषक श्री प्रभु चौहान के खेत पर स्वीट कॉर्न मक्का फसल का अवलोकन किया गया।
फसलों के निरीक्षण के दौरान दल में श्री एम.एस. सोलंकी उप संचालक कृषि, श्री एम.एस.कनाश परियोजना संचालक आत्मा, श्री प्रकाश ठाकुर सहायक संचालक कृषि, श्री गिरधारी भावर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी वि.खं. गोगांवा एवं श्री चौहान कृषि विस्तार अधिकारी एवं कृषक उपस्थित रहे।