से स्पेशल रिपोर्ट लाइव इंडिया ब्यूरो यशवंत धाकड़।
खरगोन जिले के आने वाला ग्राम गोगावा तहसील में एक युवक की कुएं में मृत्यु शव पाया गया। मृत शरीर को देखकर ग्राम में हलचल मच गई इसकी सूचना को गोगावां थाने पर की गई गोगावा पुलिस द्वारा मिली जानकारी मिली ग्राम शाहपुर गोगावा (नाथ बेड़ी) मैदान में एक कुएं मैं एक व्यक्ति का शव तैरते हुए है जिससे पुलिस द्वारा वाहन मौके पर तत्काल पहुंचे और देखा कि ग्राम शाहपुर गोगावा जो बच्चों के खेल का मैदान है वहां कुएं में व्यक्ति का शौक मिला गोगावा थाना प्रभारी दिनेश सोलंकी ने बताया कि मृत्यु का नाम अलकेश पिता मंसाराम जाती आदिवासी उम्र 27 वर्ष है जिसका पता तहसील गोगावा ग्राम शाहपुर नाथ बेडी है पुलिस द्वारा नृत्य व को कुएं से बाहर निकाल कर नित्य साहू के पिता को बुलाया गया पिता मंसाराम द्वारा बताया कि मेरा पुत्र पिछले दो-तीन दिन से घर नहीं आया है। विद्या व को भी देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि वह पिछले तीन दिन से मृत अवस्था में है। शव की पूरी जानकारी लेकर पुलिस द्वारा गोगावा हॉस्पिटल में शव का पोस्टमार्टम कर पंजीकृत पुलिस द्वारा शव को उसके परिजनों को सौपा जाएगा।