लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ तुलसीदास बैरागी
सतना/नागोद: पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना के निर्देशन में एवं एसडीओपी नागौद के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जसो निरी.रोहित यादव द्वारा की गई कार्यवाही
थाना प्रभारी जसो रोहित यादव द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 20/05/24 को फरियादी फरियादिया सुख्खीबाई कोल पति रामकुमार कोल उम्र 60 वर्ष निवासी दुरेहा की अपने नातिन के घर से बिना बताये कहीं चले जाने संबंधी रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसकी रिपोर्ट पर धारा 363 भादवि का मामला दर्ज कर मामले की विवेचना कार्यवाही की गई जिसमें दिनांक 20/07/24 को पीडिता(अपह्रता) को दस्तयाब कर माननीय न्यायालय से कथन लेख बध्द कराये गये जिसमें पीडिता द्वारा ग्राम शिवरामपुर पहाड के रहने वाले अतुल जैसवाल द्वारा बहला फुसला कर अपने साथ ले जाना एंव गलत काम करना बताये जाने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी अतुल जैसवाल पिता रमेश जैसवाल उम्र 21 साल निवासी शिवरामपुर थाना जसो का कृत्य धारा 366,376(2)n,323 भादवि , 5/6 पॉक्सो एक्ट ,3(1)wi , 3(1)wii , 3(2)(5) SC/ST एक्ट का पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर जे.आर पर माननीय न्यालाय पेश किया गया है ।
सराहनीय भूमिका – निरीक्षक रोहित यादव थाना प्रभारी जसो,उनि.के.एन मिश्रा ,सउनि प्रहलाद कुशवाहा ,मआर शोभा पाल सैनिक अशोक तिवारी की सराहनीय भूमिका रही ।