02 अगस्त को जिले के सेगांव जनपद के ग्राम पंचायत खामखेड़ा में मालपुरा फलिये की नई पेसा ग्राम सभा के गठन के लिए प्रस्ताव पारित किया गया।
जिला पंचायत सीईओ श्री आकाश सिंह के मार्गदर्शन में एवं पेसा जिला समन्वयक के निर्देशानुसार पेसा एक्ट ग्राम सभा के गठन के प्रस्ताव प्रक्रिया में सेगांव के पेसा एक्ट ब्लॉक कोऑर्डिनेटर करण डावर ने ग्राम वासियों को मध्य प्रदेश पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) नियम, 2022 के बारे में सविस्तार से बताया। आदिवासियों के हक जल जंगल जमीन के साथ साथ आदिवासी क्षेत्रों में रहने वाले समस्त वर्गांे के विकास विस्तार के बारे में बताया गया।
ग्रामसभा को सशक्त बनाने के ग्रामसभा अध्यक्ष, ग्रामसभा समिति के कार्य के बारे में बताया गया। ग्रामसभा में सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। इस पूरी प्रक्रिया को ग्राम वासियों ने सजता से सुना और पेसा नियमों को सुनकर ग्रामवासियों में खुशी का माहौल बना। इस प्रस्ताव प्रक्रिया में ग्राम पटेल, महिला, पुरुष सहित लगभग 85 मतदाता एकत्र हुए। साथ ही ग्राम कोटवार, ग्राम पंचायत सचिव, आसपास की पंचायतों से पेसा मोबिलाइजर उपस्थित हुए।