Live India24x7

ATM बदलकर साढ़े 26 हजार की ठगी:जबलपुर में पीछे से पासवर्ड देखा; फिर युवक को झांसा देकर बदल दिया एटीएम

जबलपुर के दमोहनाका में एटीएम बदलकर युवक के साथ ठगी करने का मामला सामने आया हैं। जहां ठगों ने पैसे निकाल रहे युवक के पीछे खड़े होकर पहले पासवर्ड देखा। फिर युवक को झांसा देकर एटीएम कार्ड बदल साढ़े 26 हज़ार रूपए की ठगी कर ली।

कोतवाली स्थित शिकायतकर्ता शकील अहमद ने बताया कि वह दमोह नाका स्थित एक्सिस बैंक एटीएम से पैसे निकालने गए था। एटीएम से पैसे निकालने के दौरान पैसे नहीं निकले। इसी दौरान एटीएम के बाहर दो युवक खड़े हुए थे। वही अंदर खड़े युवक ने पासवर्ड पीछे से देख लिया और बात कर अपने झांसे में ले लिया। जब पैसे नहीं निकले तो इस दौरान उन्होंने अपना एटीएम बाहर निकाला। इस दौरान एटीएम बदल दिया गया था। जब अपने घर वापस लौटे। इस दौरान उनके मोबाइल में 3 मैसेज आए। जिसमें नजदीक के ही एटीएम से ठगों ने तीन बार में साढ़े 26 हजार खाते से पार कर दिए।

सीएसपी तुषार सिंह के मुताबिक युवक के साथ ठगी करने का मामला सामने आया है। जहां कोतवाली निवासी युवक के साथ एटीएम बदलकर साढ़े 26 हजार की ठगी कर ली गई थी। पूर्व में इसी तरह के ठगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7