Live India24x7

जवाहरनगर स्थित हाउसिंग बोर्ड कार्यालय में आयोजन:स्वर्णसागर के 35 प्लॉट के लिए निकाली गई लॉटरी

जवाहरनगर स्थित हाउसिंग बोर्ड कार्यालय में बुधवार को बोर्ड की स्वर्ण सागर कॉलोनी के प्लॉट की लॉटरी निकली। पहले दिन सीनियर और जूनियर एचआईजी के 35 प्लॉट के लिए लॉटरी निकाली गई। इन प्लॉट के लिए विभाग को 629 आवेदन मिले थे।

आवेदकों की मौजूदगी में दो चरणों में लॉटरी निकाली गई। तहसीलदार गोपाल सोनी, विधायक प्रतिनिधि मनोहर पोरवाल, हाउसिंग बोर्ड के उपायुक्त के प्रतिनिधि निर्मल गुप्ता और ईई बी राजकुमार की मौजूदगी में लॉटरी खोली गई।

आज सीनियर और जूनियर एमआईजी के साथ एलआईजी की लॉटरी : हाउसिंग बोर्ड के ईई ने बताया गुरुवार सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक सीनियर और जूनियर एमआईजी के प्लॉट की लॉटरी निकलेगी। दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक एलआईजी के प्लॉट की लॉटरी निकलेगी। जूनियर एमआईजी के 3 प्लाॅट के लिए 70 आवेदन, सीनियर एमआईजी के 8 प्लाॅट के लिए 147 और एलआईजी के 28 प्लाॅट के लिए 858 आवेदन मिले हैं।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7