Live India24x7

कांग्रेस कोषाध्यक्ष को बुलवा चुके:ईडी ने विधायक देवेन्द्र और सन्नी को बुलाया कांग्रेसियों ने फिर दफ्तर घेरा, लंगर भी किया

परिवहन केस की जांच कर रही ईडी (केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय) ने गुरुवार को भिलाई के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव और श्रमिक मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल को पूछताछ के लिए अपने दफ्तर बुलवा लिया। बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल से पूछताछ की गई थी। तीनों के यहां ईडी कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से ठीक चार दिन पहले छापे मार चुकी है। दोनों नेताओं के पीछे-पीछे कांग्रेस दूसरे दिन भी पहुंचे और ईडी दफ्तर को घेर लिया।

बाहर से दिनभर जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान वहीं लंगर लगाकर भोजन भी बांटा जाता रहा। सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को भी उन नेताओं में से कुछ को बुलाया जा सकता है, जिनके यहां ईडी ने अधिवेशन से पहले छापेमारी की थी। पूछताछ पूरी होने के बाद शाम को ईडी दफ्तर से बाहर निकले देवेन्द्र यादव ने मीडिया से कहा कि मैं खुद वहां गया था, क्योंकि ईडी वालों ने मेरा फोन जब्त करके रखा है।

मैंने उनसे फोन का डेटा मांगा था, क्योंकि बिना नंबरों के मैं अपने कई परिचितों से संपर्क नहीं कर पा रहा हूं। ईडी अफसरों ने मुझसे कहा कि इसमें समय लगेगा। यादव ने कहा कि ईडी अफसरों ने उन्हें 7 मार्च को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है। मैं सहयोग भी करूंगा।

कांग्रेस नेताओं की धरनास्थल पर ही रसोई, लंगर भी
उधर, कांग्रेस नेताओं को बुलाए जाने के विरोध में शहर कांग्रेस ने दूसरे दिन भी विरोध-प्रदर्शन जारी रखा। शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा कि भाजपा अपने मित्रों के बचाने के लिए कांग्रेसियों को प्रताड़ित कर रही है। ईडी पनामा पेपर मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की भूमिका की जांच क्यों नहीं करती? ये एजेंसी भाजपा के इशारे पर कांग्रेसियों को परेशान करना चाहती है, मगर हमारी मांग है कि मोदी सरकार के करीबी दोस्तों को भी बुलाकर ईडी पूछताछ करे। कांग्रेस ने प्रदर्शन पंडाल के बाहर रसोई भी बना ली है। यहीं पर छोटा लंगर चल रहा है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज