आईसीआईसीआई फाउंडेशन की ओर से भोपालगढ़ क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी बालिका हॉस्टल भोपालगढ़ में 5 किलोवाट ऑफ ग्रिड सोलर प्लांट स्थापित किया गया है। सोलर प्लांट लगने से हॉस्टल को बिजली की समस्या से मुक्ति मिलेगी, साथ ही बिजली के भारी भरकम बिलों से भी राहत मिलेगी। सेंटर हेड रतन स्वामी ने बताया कि इस सोलर सिस्टम द्वारा रोजाना औसतन 20-25 यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। साथ ही 08 बैटरी भी जोड़ी गई है जिससे लगभग 2 घंटे का बैकअप भी रहेगा।
आईसीआईसीआई फाउंडेशन का उद्देश्य है कि ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देकर वातावरण को प्रदूषित होने से बचाना है तथा गैर परंपरागत ऊर्जा स्रोतों का ज्यादा से ज्यादा उपयोग कर ऊर्जा के मामले में स्कूलों को आत्मनिर्भर बनाना है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सरोज राठौड़ एवं व्याख्याता चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि इस अनोखी पहल से हॉस्टल में रहने वाली बालिकाओं को बहुत फायदा होगा। भोपालगढ़ और बावड़ी क्षेत्र के 5 राजकीय विद्यालयों में सोलर एवं जल संचयन प्रणाली स्थापित करने का काम किया जा रहा है। अवसर पर आरसेटी से राम प्रकाश गोदारा, जबर सिंह, रमेश आदि उपस्थित रहे।

Author: liveindia24x7



