Live India24x7

थाने में रोल कॉल के दौरान आया SHO को हार्टअटैक:जयपुर ग्रामीण के भाबरू थाने के एसएचओ अतर सिंह की हुई मौत

जयपुर ग्रामीण के भाबरू थाने में रोल कॉल के दौरान गश खाकर थाने में ही गिरे एसएचओ की उपचार के दौरान मौत हो गई। जयपुर ग्रामीण के भाबरू थाने में तैनात एसएचओ अतर सिंह की मौत के बाद परिवार में गम का माहौल है। उनकी मौत हार्ट अटैक से होना बताया जा रहा है। अतर सिंह के साथियों ने बताया कि करीब 54 साल के एसएचओ अतर सिंह करीब डेढ साल पहले भाबरू थाने में तैनात थे। वे अलवर जिले के नीमराना इलाके में फूसापुर गांव के मूल निवासी थे। उनके परिवार में एक बेटा और दो बेटियां हैं जिनकी शादी हो गई।

अतरसिंह के बैंच के एसआई-साथियों और परिवार ने बताया कि अतर सिंह पूरी तरह से फिट था। वह हर दिन व्यायाम भी करता था। उनकी कोई मेडिकल हिस्ट्री भी नहीं थी। दो मार्च को वे नियमानुसार थाने में रोल कॉल कर रहे थे, इस दौरान अचानक अचेत हो गई। एसएमएस अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया और धुलंडी की रात उनकी मौत हो गई। सात मार्च की रात उनकी मौत हुई, आठ मार्च को उनका पार्थिव देह उनके गांव पहुंचा। जयपुर से बड़ी संख्या में उनके साथी गण और स्टाफ गांव पहुंचे और अपने साथी को अंतिम विदाई दी।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7