Live India24x7

अवैध शराब बिक्री पर प्रशासन का डंडा:धुलेंडी पर आलोट पुलिस ने 1.65 लाख की 66 पेटी शराब जब्त की, एक गिरफ्तार, एक फरार

होली-धुलेंडी दो दिन को कलेक्टर ने शुष्क दिवस घोषित किया था। यानी इस दिन शराब दुकानें बंद रहेंगी और शराब नहीं मिलेगी लेकिन इसी दिन बड़े स्तर पर अवैध शराब बेचे जाने का मामला सामने आया है। आलोट पुलिस ने खामरिया में दबिश देकर 1.65 लाख रुपए कीमत की 66 पेटी शराब जब्त की। एक आरोपी को गिरफ्तार किया जबकि दूसरा फरार है।

एसडीओपी शाबेरा अंसारी ने बताया कि मुखबिर सूचना पर ग्राम खामरिया में आरोपी मोकमसिंह सौंधिया राजपूत के बाड़े में दबिश दी। वहां टीन शेड के नीचे रखी 3270 क्वार्टर शराब जब्त की। मौके से आरोपी विनोदसिंह सौंधिया राजपूत (26) निवासी ग्राम मिंडली हालमुकाम खामरिया को गिरफ्तार किया।

मोकमसिंह अभी फरार है। दोनों पर आबकारी एक्ट में केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी शिवमंगलसिंह सेंगर ने बताया कि पकड़े गए आरोपी विनोदसिंह को कोर्ट में पेश करके रिमांड लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं फरार अारोपी माेकमसिंह को तलाश रहे हैं।

इस कार्रवाई के लिए गठित पुलिस टीम में टीआई सेंगर के साथ ही एसआई विष्णु वास्कले, पंकज राजपूत, आरक्षक शक्तिपालसिंह सिसौदिया, अंतिम चौहान, बाबूलाल मालवीय, राजेश चौधरी, राधेश्याम चौहान, शंकरसिंह, आरक्षक उदित कन्नोजिया की सक्रिय भूमिका रही।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7