Live India24x7

पीएमश्री स्कूल योजना:इंदौर जिले के 15 स्कूल बनेंगे मॉडल, स्मार्ट क्लासेस के साथ बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर होगा

प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया (पीएमश्री) के तहत देश भर के सरकारी स्कूलों को विकसित और उन्नत किया जाएगा। ये सभी मॉडल स्कूल बनेंगे और इनमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति की हर बात शामिल होगी। केंद्र की इस बेहद महत्वपूर्ण योजना में इंदौर जिले के 15 स्कूलों का चयन किया गया है, जिसमें से 6 स्कूल देपालपुर के हैं।

सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प के अनुसार की योजना शुरू हुई है। इन स्कूलों में नवीनतम तकनीक, स्मार्ट क्लास, खेल और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। इंदौर जिले के 15 स्कूलों का चयन होना हमारे लिए गौरव की बात है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7