अपने जमाने के बड़े फिल्म मेकर रहे फिरोज नाडियाडवाल अब फिर से तीन फिल्में ला रहें हैं। ये सभी प्रोजेक्ट्स उनकी पुरानी फिल्मों के अगले पार्ट हैं। उनके पुराने दिनों के साथी अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल लंबे समय बाद उनके साथ आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने साथ मिलकर हेराफेरी 4 की अनाउंसमेंट भी की। कहा गया कि जून से ‘ ‘हेराफेरी4’ की शूटिंग शुरू करने की तैयारी है।

आनंद पंडित नहीं हैं हेराफेरी 4 का हिस्सा
ट्रेड सूत्र बताते हैं, ‘ हेरा फेरी ’ की आगामी किश्त पर फिरोज नाडियाडवाला के साथ तो आनंद पंडित थे। आनंद पंडित का ही आइडिया था कि फिरोज नाडियाडवाला अपनी उन फ्रेंचाइजीज को दोबारा शुरू करें, जिनके लिए उन्हें जाना जाता है। हालांकि, अब खबर है कि आनंद पंडित खुद ही इस प्रोजेक्ट पर हिस्सा नहीं हैं।
माना जा रहा है कि फिरोज को ऐसे प्रोड्युसर की तलाश थी, जो अकेला ही बाकी दोनों फिल्मों यानी वेलकम3 और आवारा पागल दीवाना 2 को भी साथ में प्रोड्युस करे। इस कारण उन्होंने खुद ही तीनों फिल्मों को बनाने का फैसला लिया।

खत्म हुआ हेरा फेरी 4 की राइटिंग, गर्मियों में शुरू होगी शूटिंग
सोर्सेस की मानें तो ‘हेरा फेरी 4’ और ‘आवारा पागल दीवाना 2’ को लेकर कोई दिक्कत नहीं है। हेराफेरी4 की रायटिंग भी कमोबेश भी कंप्लीट है, जिसे नीरज वोरा ने लिखा है। ऐसे में उम्मीद है कि उसकी शूटिंग इस साल की गर्मियों में शुरू हो जाएगी। आवारा पागल दीवाना 2 की राइटिंग अभी अधूरी है। वह इस साल अक्टूबर से पहले पूरी होती नहीं लग रही हैं, ऐसे में उस प्रोजेक्ट में देरी हो सकती है।

वेलकम 3 को लेकर चल रहा कानूनी दांव पेंच
वेलकम3 को लेकर कानूनी दांव पेंच चल रहा है। ट्रेड सोर्सेस के मुताबिक, ‘ उसके राइट्स को लेकर फिरोज नाडियाडवाला और इरॉस कंपनी के बीच मुकदमेबाजी चल रही है। इरॉस फिरोज को वेलकम 3 के राइटस् तब देगी, जब वो वेलकम बैक के प्रोजेक्ट पर उनका बकाया पैसा वापस करेंगे।

अन्य फिल्मों की तैयारी में जुटे आनंद पंडित
भले ही हेरा फेरी 4 की फ्रेंचाइजी भले आनंद पंडित नहीं कर रहे, लेकिन वो अपनी अलग फ्रेंचाइजीज सरकार4, देसी बॉय्ज2 और ओमकारा2 को डेवलप करने में जुटे हैं। ट्रेड गलियारों से हासिल हुई जानकारियों के मुताबिक, तीनों फ्रेंचाइजी की कहानियों पर खासा काम किया जा रहा है।
गुजराती राइटर कर रहे सरकार 4 पर काम
सरकार4 तो खासकर गुजरात के युवा राइटर्स से लिखवाई जा रही है। आनंद चाहते हैं कि उन फ्रेंचाइजी को आज के हालातों को देखते हुए तैयार की जाएं। वो चूंकि हाल में गुजराती फिल्में भी प्रोड्युस करते रहें हैं। ऐसे में उन्होंने वहीं के राइटर्स को सरकार4 के प्रोजेक्ट पर भी हायर किया है। इस बीच शुक्रवार को उनकी कन्नड़ की पैन इंडियन फिल्म कब्जा रिलीज हो रही है। ’

Author: liveindia24x7



