गाँव चलो अभियान को गाँव गाँव लेकर जाएँगे सभी कार्यकर्ता- खुर्शीद अहमद
अनुपपुर- बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में गांव चलो अभियान के तहत अनुपपुर जिले की समीक्षा बैठक रखा गया । जिसके मुख्य अतिथि बालकिसन चौधरी प्रदेश प्रभारी ब स पा विशिष्ट अतिथि खुर्शीद अहमद जिला प्रभारी अनूपपुर, पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश केसकर, एवं अध्यक्षता पवन सोनी जिलाध्यक्ष बसपा अनुपपुर ने किया । इस मौके पर प्रदेश प्रभारी बाल किशन चौधरी ने गांव चलो अभियान के तहत प्रत्येक गांव में बैठक कर बहुजन समाज पार्टी की नीतियों से अवगत कराकर बहन कुमारी मायावती जी के हाथ को मजबूत करने का कार्य करने का निर्देश दिया । और प्रदेश में चल रहे बहुजन राज अधिकार यात्रा को भी अपने जिले की सभी विधान सभाओं में कार्यक्रम बना कर चलाने की तैयारी करने का सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया। इस मौके पर जिला प्रभारी बसपा अनुपपुर खुर्शीद अहमद द्वारा कहा गया कि प्रदेश नेतृत्व के आदेशों को हम सभी कार्यकर्ता जिला एवं विधान सभा के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ गाँव गाँव जाएंगे और गाँव चलो अभियान को सफल बनाएंगे। प्रत्येक दिन कम से कम दो बैठक करने का संकल्प हम सभी लेते है। तथा बैठक करने के पश्चात फोटो प्रदेश कार्यालय व प्रदेश प्रभारी के व्हाट्सअप पर डालने के लिए कहा गया। मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष रोहित साहू महासचिव गिरधारी साहू रामनारायण चौधरी गोलू रजक विजय यादव सरयू बैगा छकौड़ी लाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे कार्यक्रम का सफल संचालन जावेद अहमद ने किया गया ।

Author: liveindia24x7



