Live India24x7

मुख्यमंत्री श्री चौहान गूगलवाड़ा में आयोजित सहस्त्र चण्डी महायज्ञ में हुए सम्मिलित

ब्यूरो हुकुम सिंह तेकाम रायसेन ????????????????????????????????
क्षेत्र में ओला गिरने से हुई फसल क्षति का सर्वे कराने के कलेक्टर को दिए निर्देश

रायसेन  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बाड़ी जनपद के ग्राम गूगलवाड़ा में सहस्त्र चण्डी महायज्ञ में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भगवान को प्राप्त करने के तीन मार्ग हैं ज्ञान मार्ग, भक्ति मार्ग और कर्म मार्ग। सभी इन सद्मार्गो पर चलकर सुखमय जीवन व्यतीत करें और गरीबों, जरूरतमंदों की मदद करें। साथ ही समाज और देश-प्रदेश के विकास में अपना योगदान दें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस दौरान कहा कि गत दिनों हुई ओलावृद्धि से मूंग फसल को नुकसान हुआ है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कलेक्टर श्री अरविंद दुबे को निर्देश दिए कि जिन ग्रामों में ओला गिरने से फसल को नुकसान हुआ है, वहां सर्वे प्रारंभ कराया जाए। उन्होंने देवबाबा से एक किमी रोड का निर्माण कराने, स्कूल की बाउन्ड्रीवाल बनवाने तथा खपरिया से जमनिया रोड बनवाने की बात कही। उन्होंने भैंसई, शिवताल तथा चन्द्रबड़ में भी रोड बनवाने के लिए कहा। साथ ही इस अवसर पर सांसद रमाकांत भार्गव, भोजपुर विधायक सुरेन्द्र पटवा, पूर्व विधायक रामकिशन पटेल, आईजी श्री इरशाद वली तथा पुलिस अधीक्षक श्री विकास शहवाल सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7