जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में रविवार को कुमावत समाज की महापंचायत होगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला रहेंगे। कुमावत समाज सुबह 11 बजे से शक्ति प्रदर्शन करते हुए विभिन्न मांगों को लेकर राजनीतिक हुंकार भरेगा। ओबीसी आरक्षण को 21 से बढ़ाकर 27 प्रतिशत कर उसके वर्गीकरण की मांग के साथ आगामी विधानसभा चुनाव में समाज के उचित प्रतिनिधित्व की भी प्रमुख मांग है।
सभा स्थल पर दो सेल्फी प्वाइंट भी बनाए हैं। साथ ही समाज के द्वारा किए गए कार्यों को दर्शाती प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसमें लोग देख सकेंगे कैसे संसद भवन नई दिल्ली वास्तुकार पदम कुमावत रामप्रकाश गहलोत, हवामहल जयपुर वास्तुकार कुमावत उस्ता लाल चन्द, सरगासूली जयपुर वास्तुकार कुमावत गणेशराम खोवाल, विजय स्तंभ कुंभलगढ़, राज शिल्पी कुमावत मंडन खनरिया, नापा, पूंजा, जेता, जंतर मंतर जयपुर वास्तुकार कुमावत मणिराम सिरोहिया, कुंभलगढ़ किला चित्तौड़ वास्तुकार शिल्पी कुमावत मंडन खनरिया आदि के सहयोग से बनाया गया।
कुमावत महापंचायत के दौरान यातायात व्यवस्था
रविवार को विद्याधर नगर स्टेडियम में होने वाली कुमावत महापंचायत के दौरान सुबह पांच बजे से रात 11 बजे तक भारी व माल वाहक वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। शहर में आने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जाएगा। कार्यक्रम में आने वाले लोगों के वाहनों के लिए बजरी मंडी सर्किल, परशुराम सर्किल, खेतान मोड़, अलंकार चौराहा सहित आस-पास के क्षेत्र में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।

Author: liveindia24x7



