Live India24x7

मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड:पीपीपी मॉडल पर बने गोदामों में गेहूं भंडारण 50%, भुगतान 100% किया

प्रदेश में भंडारण के लिए पीपीपी मॉडल पर बने 9 स्टील साइलो (गोदाम) खाली रहे, लेकिन उन्हें भुगतान पूरी क्षमता के हिसाब से किया गया। स्टील साइलो की भंडारण क्षमता 4.5 लाख टन थी, लेकिन उनमें 1.7 लाख टन ही भंडारण हो पाया, इसके बावजूद इन फर्म को पूरी क्षमत 4.5 लाख टन के हिसाब से 3 करोड़ 20 लाख रुपए का भुगतान किया गया। यानी स्टील सायलो में क्षमता से भरे जाएं या नहीं भुगतान भंडारण क्षमता के हिसाब से होगा। 2015 में पीपीपी मॉडल पर बने इन सायलो से 2025 तक अनुबंध है।

इनमें से 6 अडानी एग्री और 3 रघुवेश एग्रीटेक, सीहोर एग्री सर्विसेस के हैं। इन फर्मों द्वारा ऑफर दर प्रतिवर्ष डब्ल्यूपीआई के आधार पर किराए में वृद्धि का भुगतान किए जाने का प्रावधान है। यह स्थिति तब है जब मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड की भंडारण क्षमता 12.35 लाख मीट्रिक टन से बढ़कर 23.05 लाख टन हो गई है। संचालक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति संचालक दीपक सक्सेना का कहना है कि स्टील साइलो का काम एफसीआई के पास है।

30-40 प्रतिशत ही भरे हैं अधिकतर साइलो

उज्जैन जिले में मानपुर, देवास में सियाग्राम, इंदौर में बरलई, विदिशा में पठारी हवेली, नर्मदापुरम में बनखेड़ी और रीवा ग्राम मौहारी में अडानी एग्री के हैं, जिनकी भंडारण क्षतमा 50 हजार मीट्रिक टन और अन्य दो स्थानों में सीहोर में सीहोर एग्री सर्विसेस और भोपाल के मुगालिया कोट में रघुवेश एग्रीटेक का है। इन 9 गोदामों की भंडारण क्षमता 4.50 लाख मीट्रिक टन है।

इन कंपनियों को 2015-16 में 57 रुपए 50 पैसे, 2017-18 में 60 रुपए 11 पैसे, 2018-19 में 60 रुपए 62 पैसे, 2020 में 61 रुपए 26 पैसे, 2021-22 में 65 रुपए 24 पैसे और 2022-23 में 71 रुपए 23 पैसे प्रति टन के हिसाब से भुगतान किया गया। यह भुगतान गोदामों के 30 से 40 प्रतिशत भरे जाने पर किया गया। इस मामले में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहू लाल सिंह का कहना है कि प्रदेश में पीपीपी माडल के तहत पर जो स्टील साइलो बनाए गए थे।

उन्हें व्यावसायिक गारंटी के तहत भुगतान किया गया है। यानी हर साल इन नौ स्टील साइलो 2022-23 में 3 करोड़ 20 लाख रुपए का भुगतान किया गया, जबकि इनमें भंडारण 4.50 लाख टन में से 60 प्रतिशत ही किया गया। यानी खाली स्टील साइलो का भुगतान किया जाता रहा। इन साइलो स्टील में 31 जनवरी 2023 की स्थिति में 4.50 लाख टन क्षमता में से 2.62 लाख टन खाद्यान भरा गया, जबकि 31 दिसंबर 2022 की स्थिति में 4.5 लाख टन में से 1.7 लाख टन खाद्यान ही भरा गया।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7