Live India24x7

फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर

व्यरो शाहनवाज खान शानू कानपुर देहात

कानपुर से गंगा नहा कर वापस लौट रहे कार सवार आगे चल रहे ट्रक से टकरा जाने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वही मौके से ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा उपचार के लिए भेजा गया जहां से गंभीर स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव स्थित नेशनल हाईवे 2 का है। जहां पर गंगा दशहरा के चलते हुए कानपुर में गंगा स्नान कर अपने घर औरैया वापस जा रहे नारायणपुर निवासी बादशाह सिंह उम्र 60 वर्ष, प्रताप सिंह उम्र 55 वर्ष, सुधा देवी पत्नी मन्नीलाल उम्र 60 वर्ष, मोहित उम्र 28 वर्ष अपनी कार से वापस लौट रहे थे जैसे मदनपुर स्थित नेशनल हाईवे टू के पास पहुंचे ही थे। आगे चल रहे ट्रक से कार अनियंत्रित होकर पीछे से टकरा गई। जिस कारण कार सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और कार में ही फस गए जिन्हें तत्काल मौके से निकल रहे राहगीरों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। और डायल 108 एंबुलेंस के जरिए सभी चारों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा भेजा गया जहां पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा चारों को प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल अकबरपुर रेफर कर दिया गया वही घटनास्थल से मौके का फायदा उठाकर ट्रक चालक फरार हो गया। सूचना पर थाना सिकंदरा प्रभारी संजेश कुमार के द्वारा ट्रक की तलाश की गई लेकिन ट्रक नहीं मिला। थाना प्रभारी संजेश कुमार के द्वारा बताया गया कि तेज रफ्तार होने के कारण हादसा घटित हुआ है 4 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सिकंदरा भिजवाया गया है और फरार ट्रक चालक सहित ट्रक की तलाश की जा रही है परिजनों की तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7