Live India24x7

जिलाधिकारी की गाड़ी रोक कर ग्रामीणों ने किया हंगामा

व्यरो शाहनवाज खान शानू कानपुर देहात

 

भोगनीपुर कानपुर देहात सोमवार लगभग 1:00 बजे जिला अधिकारी नेहा जैन कथरी गांव से पर्यावरण का कार्यक्रम समापन करने के बाद वापस लौटते समय सटटी गांव एक सैकड़ा महिलाओं और पुरुषों ने जिला अधिकारी की गाड़ी रुकवा ली ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन के तहत गांव में बनी जल टंकी से पानी की समस्या को लेकर आवास सफाई कर्मियों के बारे में दुखाडा रोते हुए जिला अधिकारी को बताया जून के महीने में उमस भरी गर्मी ग्रामीणों ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीणों के घरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है जबकि गांव की आबादी लगभग 12000 है सटटी गांव से जुड़ा मजरा सटटी की मडैया नहीं पहुंच पा रहा है ऐसे में ग्रामीणों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है ग्रामीण रानी बेगम सन्नो बाबू सुरेंद्र सरमन भूरा आदि ने बताया कि पानी की समस्या से गर्मी के मौसम में जूझना पड़ रहा है वही आवास में नाम ना होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश बना रहा गांव में साफ सफाई ना होने से ग्रामीणों ने आधा घंटा पंचायत भवन में हंगामा करते रहे जिला अधिकारी नेहा जैन ने गाड़ी से उतर कर ग्रामीणों को समझाया वही मौके पर एसडीएम महेंद्र कुमार वीडियो अमरौधा हरगोविंद गुप्ता एडीओ पंचायत राम प्रकाश पाठक सचिव सुधीर यादव ग्राम प्रधान इरफान को बुलाकर ग्रामीणों की समस्याओं को जल्द से जल्द समाधान करने को आदेशित किया इस संबंध में एसडीएम भोगनीपुर महेंद्र कुमार ने बताया कि पानी की समस्या और आवास गांव में गंदगी होने की जानकारी ग्रामीणों द्वारा मिली है जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान किया जाएगा

liveindia24x7
Author: liveindia24x7