Live India24x7

पौधारोपण कर ही बचाया जा सकता है पर्यावरण

सुदर्शन टुडे व्यरो शाहनवाज खान शानू

कानपुर देहात प्रकृति से हमें बहुत कुछ मिलता है तो हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि इसकी सुरक्षा करें। वहीं कोरोना महामारी हमें यह सीख दे गई है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखना होगा। कुछ इसी सोच के साथ सोमवार को राजपुर के रमऊ ग्राम पंचायत में विश्व पर्यावरण दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। साथ ही, वृक्ष न काटने एवं पर्यावरण को संरक्षित कर संतुलित रखने की शपथ दिलाई गई।
राजपुर ब्लॉक के रमऊ ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर तालाब में सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया l बीडीओ बीएस शुक्ला ने सचिव संदीप निषाद व ग्राम प्रधान जमाल अहमद के साथ सरोवर परिसर में जामुन, अर्जुन और नीम के 25 पेड़ लगाए इस दौरान बीडीओ बीएस शुक्ला ने ग्रामीणों को पेड़ों की सुरक्षा की शपथ दिलाई उन्होंने कहा कि जीवन में पेड़ का काफी महत्व है। पर्यावरण को बचाने के लिए इन्हें लगाना अति आवश्यक है। हमें अपने घरों के आसपास पौधे लगाने चाहिए। उनकी रक्षा भी करनी चाहिए। इस मौके पर एडीओ पंचायत छत्रपाल सिंह, रोजगार सेवक प्रियंका तिवारी, नाहीद बेगम, हाजी मुशीर, शह आलम मौजूद रहे l

liveindia24x7
Author: liveindia24x7