व्यरो शाहनवाज खान शानू
कानपुर देहात
राजपुर। राजपुर विकास खण्ड क्षेत्र के बीहड़ पटटी स्थित यमुना नदी की तलहटी में बसे बाढ़ प्रभावित गावों का सिकन्दरा एसडीएम ने मंगलवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बाढ़ से होने वाली जनहानि व फसली नुकसान की जानकारी ली एसडीएम ने राजस्व टीमों को सक्रिय रहने के निर्देश दिए l
कोटा बैराज के हथिनी कुंड से पानी छोडे जाने से राजपुर ब्लॉक के जैसलपुर महदेवा समेत लगभग आधा दर्जन गाँव प्रत्येक वर्ष बाढ़ की चपेट में आने से जनजीवन प्रभावित होता है साथ ही नदी किनारे खेती करने वाले किसानों की फसले बाढ़ में तबाह हो जाती है इस बर्ष समय से पहले मानसून आने की प्रबल संभावना है जिसके मददेनजर प्रशासनिक अफसरों ने बाढ़ग्रस्त गाँवों का निरीक्षण शुरू किया है मंगलवार को सिकन्दरा एसडीएम आशीष कुमार मिश्रा ने तहसीलदार पूर्णिमा सिहं के साथ यमुना नदी किनारे बसे जैसलपुर व महदेवा गांव का निरीक्षण किया l उन्होंने ग्रामीणों से बाढ़ के संबंध में पहले से ही सचेत रहने के निर्देश दिए l जैसलपुर ग्राम प्रधान रामकेश कठेरिया व महदेवा गांव के ग्रामीणों ने एसडीएम को बताया कि यमुना नदी में बाढ़ आने से सबसे ज्यादा जैसलपुर व महदेवा गांव प्रभावित होते हैं बाढ़ का पानी निकलने में लगभग एक माह का समय लगता है। ग्रामीणों ने महदेवा गांव में चार हैंडपंप लगवाने की मांग की l एसडीएम ने राजस्व टीमों को निर्देशित करते हुए कहा कि बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्र के ग्रामीणों को पहले से ही सचेत कर दिया जाए और बाढ़ आने की दशा में उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की व्यवस्था की जाए। इस दौरान दोनों गांव के सैकड़ों लोग मौजूद रहे l