Live India24x7

ग्रामीणों ने कोटेदार पर राशन वितरण में लगाया धांधली का आरोप

व्यरो शाहनवाज खान शानू

कानपुर देहात भोगनीपुर तहसील के विकासखंड अमररौधा के ग्राम पंचायत दिवैर के मजरा स्वरूपपुर गांव ग्रामीणों ने कोटेदार के ऊपर धांधली का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत पूर्ति विभाग के स्पेक्टर को दी वही ग्रामीणों ने बताया कि प्रति राशन कार्ड में डेढ़ किलो गल्ला काटा जाता है जबकि सरकार गरीबों के लिए हर माह राशन देने का काम करती है वही कोटेदार अपनी धांधली करके गरीबों के पेट का गल्ला काटकर अपना पेट भरते हैं ऐसे में ग्रामीणों ने कथरी पर्यावरण के कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री और जिला अधिकारी से ग्रामीणों ने शिकायत की वहीं मौके पर पूर्ति विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों से शिकायतें सुनी ग्रामीण सूरजमुखी सुशीला देवी भूरी देवी सुमन देवी रामदेवी मायादेवी प्रदीप कुमार सुनील कुमार राजू राजू यादव सोनू आदि ग्रामीणों ने बताया कि राशन कोटेदार घंटों दरवाजे पर बैठकर अपना काम करते रहते हैं कभी मशीन में कमी और डेढ़ किलो राशन कम दिया जाता है वही मौके पर पहुंची आपूर्ति विभाग की निरीक्षक सुमिलिका का सक्सेना ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत मिली है कोटेदार राजबहादुर ऊपर जांच करके कार्रवाई की जाएगी

liveindia24x7
Author: liveindia24x7