Live India24x7

रनिया पुलिस ने डीजल के अवैध कारोबार के अड्डे पर दी दबिश

व्यरो शाहनवाज खान शानू

रनिया पुलिस ने घेराबंदी करके चोरी का डीजल खरीदने वाले वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

कानपुर देहात… जनपद के पुलिस अधीक्षक बी बीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी अकबरपुर अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व तथा थाना प्रभारी रनिया कपिल दूवे अपनी टीम तैयार कर अपने मजबूत मुखबिर के सहयोग से मंगलवार छापामारी करके टैंकरों से चोरी का डीजल खरीदने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों के कब्जे से एक लाख 17 हजार रुपए नगद, एवं चोरी से टैंकरों से खरीदे गए 1225 लीटर डीजल, 3 मोबाइल, एक लोडर, एवं तीन ड्रम बरामद किए हैं…
गिरफ्तार तीनों आरोपियों को रनिया पुलिस के चंगुल से छुड़ाने के लिए कुछ सम्मानित प्रतिष्ठित लोगों ने थाना प्रभारी कपिल दुवे पर काफी दबाव बनाने का प्रयास किया लेकिन भरोसेमंद सूत्रों ने यह बताया कि अपनी जिद पर अड़े थाना प्रभारी रनिया पुलिस ने आखिर तीनों आरोपियों को आनन फानन लिखा पढ़ी में दाखिल करके उपरोक्त आरोपियों की पैरवी करने वाले कुछ सम्मानित के मंसूबों पर पानी फेर दिया…

मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि नीलम कोल्ड स्टोरेज के बगल में टैंकरों से चोरी का डीजल तथा पेट्रोल खरीदने का अवैध अड्डा संचालित हो रहा है इस अवैध अड्डे पर कुछ युवक मौजूद है तथा छोरी का डीजल भरा हुआ रखा है मुखबिर की इस सूचना पर भरोसा करते हुए थाना प्रभारी रनिया कपिल दुबे तथा उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह, प्रभाकर ने कांस्टेबल शैलेंद्र कुमार, कॉन्स्टेबल दीपक खारी एवं गणेश पटेल के साथ आनन फानन मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचकर उपरोक्त अड्डे की घेराबंदी कर. पुलिस ने मौजूद विकास कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी पचगवा थाना रनिया, जितेंद्र कुमार पुत्र रामसेवक निवासी कैरानी थाना शिवली एवं सौरभ सिंह पुत्र कप्तान सिंह भदौरिया निवासी ईश्वरी गंज विनोर थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार तीनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक लाख 17000 रुपए नगद, 3 मोबाइल, डीजल लाने तथा ले जाने में एक लोडर, टैंकरों से चोरी का खरीदा गया 1225 लीटर डीजल एवं तीन खाली ड्रम बरामद करने में कामयाबी हासिल कर ली…
पुलिस हिरासत में गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर बताया कि वह लोग काफी लंबे अरसे से चोरी-छिपे चोरी का डीजल तथा पेट्रोल औने पौने दामो खरीदने का काम करते आ रहे है रनिया पुलिस द्वारा पर्दाफाश किए जाने के बाद क्षेत्र मे हड़कंप मच गया थाना प्रभारी कपिल दुवे ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जा रही है वही पूरे रनिया थाना क्षेत्र मे चलाए जा रहे जागते रहो अभियान के तहत पुलिस ने गस्त को और ज्यादा तेज कर दिया गया है….

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज