Live India24x7

कानपुर देहात अकबरपुर मे मनाया गया ईद उल अजहा का त्योहार और मस्जिद कालेखा में पढ़ाई गई नमाज़

कानपुर देहात व्यरो शाहनवाज खान शानू

 

अकबरपुर हाफिज गौस मोहम्मद क़ादरी ने बताया ईद-उल-अज़हा अथवा ईद-उल-अजहा – जिसका मतलब क़ुरबानी की ईद

इस्लाम धर्म में विश्वास करने वाले लोगों का एक प्रमुख त्यौहार है

रमजान के पवित्र महीने की समाप्ति के लगभग ७० दिनों बाद इसे मनाया जाता है

इस्लामिक मान्यता के अनुसार हज़रत इब्राहिम अपने पुत्र हज़रत इस्माइल को इसी दिन खुदा के हुक्म पर खुदा कि राह में कुर्बान करने जा रहे थे तो अल्लाह ने उसके पुत्र को जीवनदान दे दिया

जिसकी याद में यह पर्व मनाया जाता है

वही नमाज़ के ठीक बाद लोग एक दूसरे से गले मिलते नज़र आते है
कुरबानी का त्यौहार हिजरी के आखिरी महीने ज़ु अल-हज्जा में मनाया जाता है
पूरी दुनिया के मुसलमान इस महीने में मक्का सऊदी अरब में एकत्रित होकर हज मनाते है
ईद उल अजहा भी इसी दिन मनाई जाती है

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज