विवेक राय पत्रकार
कासगंज। कासगंज जिले के युवा तेजतर्रार लोगों के बीच सराहनीय काम काज करने वाले भूपेंद्र यादव जो अपने मिजाजी स्वाभ और लोगों के सुख दुख में होने पर उनके प्रति 24 घंटे तत्पर रहने वाले साफ छवि के युवा एवं होनहार भूपेंद्र यादव को कासगंज की जनता ने यादव युवा वाहिनी का जिला अध्यक्ष बनाने के लिए उनका सपोर्ट किया गया और कासगंज की जनता के द्वारा आलाकमान ने भूपेंद्र यादव जी को कासगंज जिले का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया

Author: liveindia24x7



