Live India24x7

राजपुर ब्लॉक कार्यालय में धरना प्रदर्शन करते जमालपुर गाँव के किसान

जिला व्यरो शाहनवाज खान शानू

 

छुटटा गोवंशो से परेशान किसानों ने ब्लॉक में प्रदर्शन कर जमकर काटा हंगामाकानपुर देहात राजपुर ब्लॉक क्षेत्र के जमालपुर गाँव में छुटटा मवेशियों के झुंड किसानों की फसलों को तबाह कर रहे हैं। गुरुवार को गोवंशो की समस्या लेकर ब्लॉक कार्यालय पहुचे किसानों को अफसर नहीं मिले जिससे नाराज किसानों ने बीडीओ कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर जमकर हंगामा किया। एसडीएम के निर्देश पर तीन घंटे बाद एडीओ पंचायत ने किसानों का ज्ञापन लेकर समस्या के निदान का भरोसा दिलाया उसके बाद किसान वापस गाँव लौट गये।

राजपुर ब्लॉक क्षेत्र के बीहड़ पटटी में छुटटा गोवंशो के झुंड किसानों की फसलों को तबाह कर रहे हैं किसान लंबे समय से जमालपुर गाँव में गौशाला बनवाने की मांग कर रहे हैं। इसके वावजूद अफसर अनसुनी कर रहे हैं। छुटटा गोवंशो के झुंड से परेशान जमालपुर गाँव के 50 से अधिक किसान गुरुवार को राजपुर ब्लॉक में अफसरों को प्रार्थना पत्र देने पहुंचे। बीडीओ कार्यालय में मौजूद नहीं मिले 3 घंटे तक कोई भी अधिकारी किसानों की समस्या सुनने न पहूँचा जिससे नाराज किसान बीडीओ कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गये। अफसरों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए किसानों ने जमकर हंगामा काटा। किसानो में सुधीर कुमार, तार बाबू, अनंत राम, रामस्वरूप, शिवसागर लाल, प्रेमदत्य, देवेन्द्र कुमार, सुभाष कटियार, राकेश बाबू आदि ने बताया कि जमालपुर गाँव के आसपास छुटटा गोवंशो की संख्या बढती ही जा रही है। क्षेत्र के किसान रात दिन फसलों की रखवाली कर रहे है। उसके वावजूद छुटटा गोवंशो के झुंड खेतों में खडी़ फसलों को चट कर देते हैं कई बार ब्लॉक अफसरों को शिकायती पत्र देकर समस्या का निस्तारण करने की मांग कर रहे हैं उसके वावजूद अफसर अनसुनी कर रहे हैं। गुरुवार को बीडीओ को समस्या बताने आये थे। तीन घंटे के इंतजार के वावजूद कोई अफसर किसानों की समस्या सुनने नहीं पहुचा नाराज किसानों ने नारेबाजी करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामा की जानकारी मिलने पर एसडीएम डाॅ पूनम गौतम ने ब्लॉक अफसरों को किसानों की समस्या सुनने के निर्देश दिए। तीन घंटे बाद मौके पर पहुंचे एडीओ राजेन्द्र विश्वकर्मा ने किसानों की समस्या सुनी। जमालपुर गाँव के किसान अनंत राम ने बताया कि 5 बीघा भूमि पर कुम्हडा की खेती तैयार की थी छुटटा गोवंशो ने पूरी फसल चट कर ली है। रामस्वरूप ने बताया कि 10 बीघा खेत बलकट पर लेकर बाजरे की फसल उगाई थी। छुटटा गोवंशो के झुंड ने पूरी फसल चौपट कर दी है। वही शिवसागर लाल ने बताया कि 5 बीघा अरहर की फसल गौवंशो ने चौपट कर दी है। गांव में अन्ना जानवरों के झुंड घूम रहे हैं। किसान रात-रात भर जाग कर खेतों की रखवाली करने को मजबूर हैं। फिर भी मौका पाकर गौवंश के झुंड फसलों को नष्ट कर रहे हैं। किसानों की आजीविका खेती पर आधारित है। फसले चौपट होने पर किसानों के परिवार भुखमरी की कगार पर है। ब्लॉक अफसर किसानों की समस्या का निस्तारण नहीं कर रहे हैं। किसानों ने अफसरों को चेतावनी दी है कि जल्द ही छुटटा मवेशियों से स्थाई समाधान नहीं निकाला गया तो ब्लॉक कार्यालय पर परिवार के साथ भूख हड़ताल की जायेगी। मामले में बीडीओ गंगाराम ने बताया कि किसानों के हंगामे की सूचना मिली है शुक्रवार को गाँव पहुचकर किसानों से वार्ता कर समस्या का हल निकाला जायेगा।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज